Duration 27:23

हनुमान बेनीवाल का लाडनूँ में जोरदार स्वागत/5घंटे बाद भी डटा रहा जन सैलाब

49 272 watched
0
737
Published 8 Apr 2019

राष्ट्रहित में करें मतदान - बेनीवाल बेनीवाल के लाडनूँ आगमन पर हुआ स्वागत लाडनूँ - राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व भाजपा के गठबंधन होने के बाद लोकसभा चुनाव में नागौर से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के लाडनूँ में आगमन पर भाजपा व रालोपा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जोधा सर्विस सेन्टर के पास भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में हनुमान बेनीवाल का भव्य स्वागत हुआ। पूर्व विधायक मनोहरसिंह, रालोपा के प्रत्याशी रहे जगन्नाथ बुरड़क, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, रमाकांत, ओमप्रकाश मोदी, अथिति थे। हनुमान बेनीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा राष्ट्रहित सर्वोपरी होना चाहिए, देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जा रहा है, हमें नरेंद्र मोदी को जीत दिलवाना है, बेनीवाल ने कहा आप सभी मेरे को समर्थन करके लोकसभा में जीताकर भेजेंगे, राजस्थान को टोल मुक्त, कर्जा मुक्त करूँगा, युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे, बिना किसी भेदभाव के नागौर जिले विकास की गंगा बहेगी। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा हमारा लक्ष्य देश हित होना चाहिए, पार्टी ने जो निर्णय किया है उसको सभी को स्वीकार करते हुए मतदान करना है। पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने कहा पार्टी के द्वारा तय उम्मीदवारों को विजयी बनाना है, देश मे भाजपा की सरकार बनाने के मिलकर काम करना है, जगन्नाथ बुरड़क ने आपसी मतभेदों को भूलकर हनुमान बेनीवाल को समर्थन करना है। देश मे नरेंद्र मोदी को जीतना है, देश के लिए सभी को मिलकर मतदान करना है। इस मौके पर हनुमानमल जांगिड़, प्रतापसिंह कोयल, सुमित्रा आर्य, कंचन प्रजापत, अंजना शर्मा, रमेश चौधरी, कन्हैयालाल प्रजापत, लूणकरण शर्मा, गणेश चबराल लुकास, मोहनसिंह जोधा, जवानाराम प्रजापत, लादूसिंह धूड़ीला, गजेन्द्रसिंह ओड़िन्ट, इब्राहिम खां, याकूब शेख, भाणु खां टाक, इदरीश खां, प्रवीण जोशी, फतु खान, सुरेन्द्र जांगिड़, सुशील पीपलवा, भंवरलाल सैनी दुजार, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, ललितनारायण सोनी, रमेशसिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, रविन्द्रसिंह जोधा, सुरेश सोनी, कैलाश बिरड़ा, खूबचंद सिंधी, विकास चौहान, मनीष, सुशील शर्मा, राजेन्द्र माथुर, राजू कुमार जानूं, आदि मौजूद थे। मंच संचालन नीतेश माथुर ने किया। इसके अलावा जगन्नाथ बुरड़क द्वारा डीडवाना तिराहे पर बुरड़क इंडस्ट्रीज के पास रालोपा द्वारा भी स्वागत किया गया, जगन्नाथ बुरड़क ने कहा लाडनूँ से बेनीवाल के समर्थन में मतदान करके एवं विजयी बनाकर भेजेंगे। बाड़ेला के पास स्थित गणगौर फाइलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर ओमप्रकाश बागड़ा, जगदीश पारीक ने भी बेनीवाल का स्वागत किया।

Category

Show more

Comments - 43